भीलवाड़ा। बारिश के बाद शनिवार सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई, और हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा । कोहरे के कारण राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-शाम सर्दी बढ़ गई है।
दिन चढ़ने के साथ ही रुक-रुककर हल्की धूप निकलने लगी। बीते दिनों हुई बारिश के बाद से ही सर्दी का असर महसूस किया जा रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।