बागोर: सड़क किनारे जख़्मी पैंथर का शावक मिला, पास ही तीन और शावकों की मौजूदगी से क्षेत्र में हड़कंप
जख्मी पैंथर का शावक फोटो बरदी चंद
भीलवाड़ा बागोर कस्बे के निकट मंगलवार सुबह सड़क किनारे एक जख्मी पैंथर का शावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल शावक के पास ही पैंथर के तीन अन्य छोटे-छोटे बच्चे भी होने की जानकारी मिली है, जिनमें एक-एक नर-मादा शावक शामिल बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही गौ रक्षा टीम बागोर मौके पर पहुंची और घायल शावक को रेस्क्यू किया। टीम ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की तो बागोर–करेड़ा रोड, भीलों का खेड़ा स्थित पूर्व सरपंच कालू जाट के खेत के सामने बनी बाउंड्री के भीतर तीन शावक छिपे हुए मिले।
घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों के अनुसार, शावकों के मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने और पैंथर शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
वन विभाग की टीम जल्द ही पहुंचकर शावकों की स्थिति का आकलन करेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ न लगाएं और वन्यजीवों के संरक्षण में सहयोग करें।