भीलवाड़ा । शहर कोतवाली इलाके में पिछले दिनों सडक़ हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति की उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक मदनलाल सुथार ने बताया कि शिवाजी नगर कावांखेड़ा निवासी जालम सिंह 55 पुत्र जयसिंह राजपूत 25 नवंबर की शाम को घूमने निकले थे। सगसजी की पुलिया क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास किसी वाहन ने जालम सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में घायल सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें 26 नवंबर को उदयपुर रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। शव का रविवार को
पोस्टमार्टम करवाया गया। कोतवाली पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।