भाविप विवेकानंद की बेटियों के लिए स्वास्थ्य वार्ता 8 को

By :  vijay
Update: 2024-08-03 11:12 GMT

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से प्रांतीय निर्देशानुसार बेटियों के स्वास्थ्य के लिए संगोष्ठी ''स्वास्थ्य वार्ता'' का आयोजन 8 अगस्त गुरुवार को सुबह 7:15 बजे सेठ मुरलीधर कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। महिला संयोजिका का अनु हिम्मतरामका ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्त वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता काबरा, विशिष्ट अतिथि बेटी पढ़ाओ बेटी बसाओ बेटी बढ़ाओ की प्रांतीय संयोजिका रिंकू सोमानी होगी। सुबह 8:00 बजे छात्रों की एनीमिया हीमोग्लोबिन जांच की जाएगी शाखा के सदस्य अतुल राठी ( राठी हॉस्पिटल) के संयोजन में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सहमहिला संयोजिका विमला जैन, कार्यक्रम प्रभारी विनती तापड़िया आदि जुटे हुए हैं।

Similar News