रविवार को 9 जिलों में बारिश की चेतावनी अलर्ट :नागौर में लूणी नदी में डूबी स्कॉर्पियो,बीकानेर में दो घर गिरे
भीलवाडा (हलचल), प्रदेश ने वीसी तो बारिश का सिलसिला धीमा पड़ गया हे मगर रविवार को भी मौसम महकमे ने 9 जिलों में अलर्ट जारी किया हे। भीलवाड़ा में बादल छाए हे ,शनिवार को कोटडी में ओर भीलवाड़ा के कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, पिलानी, जयपुर समेत कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। बीकानेर के नोखा में बारिश के बाद दो मकान जमींदोज हो गए।
यहां एक महिला और 3 बच्चे बाल-बाल बच गए। हनुमानगढ़ में बारिश के दौरान मकान ढह गया। नागौर में लूणी नदी में स्कॉर्पियो डूब गई।
हनुमानगढ़ के गोलूवाला के सिहागान में बारिश के दौरान एक मकान गिर गया। मकान का जो हिस्सा गिरा था, वह खाली था।
हनुमानगढ़ के गोलूवाला के सिहागान में बारिश के दौरान एक मकान गिर गया। मकान का जो हिस्सा गिरा था, वह खाली था।
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बारां जिले के छीपाबड़ौद में 24MM दर्ज हुई। भीलवाड़ा के कोटड़ी में 10MM, गंगानगर के लालगढ़ में 14MM, झुंझुनूं के मलसीसर, पिलानी में 6-6MM, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में 6MM, कोटा में 9.6MM और हनुमानगढ़ के फेफाना में 10MM बरसात दर्ज हुई।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मानसून ट्रफ अभी अपने नॉर्मल पॉजिशन से उत्तर की तरफ फिरोजपुर, अंबाला, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गोरखपुर होकर गुजर रही है। ट्रफ के खिसकने से राजस्थान में अगले कुछ दिन बारिश का दौर हल्का रहेगा।
