मजदूर परिवार की बेटी सुमन ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर किया नाम रोशन
By : नरेश ओझा
Update: 2024-05-21 15:34 GMT
आसींद (सी एल गुर्जर) बदनोर उपखंड के पंचायत जगपुरा के रा.उ मा.वि की छात्रा व साधारण परिवार में जन्मी सुमन वर्मा ने कला वर्ग मे 95 प्रतिशत अंक हासिल करके गांव व जिले का नाम रोशन किया है। सुमन की माता गृहणी व पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है। सुमन ने बताया की वह रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थी और मां के साथ घर का कार्य भी करती थी। उन्होंने बताया की मेरा लक्ष्य अध्यापिका बनकर समाज व गांव का नाम रोशन करना हे। 95 प्रतिशत अंक हासिल करने पर विद्यालय स्टॉफ व सरपंच ने माल्यार्पण व मिठाई खिला उज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य जवरी लाल खटीक, सरपंच दीपिका राजावत , समाजसेवी भीमसिंह और विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।