समिति सदस्यों को धमकाने और कार्यक्रम में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई की मांग, बिहार नवदुर्गा सेवा समिति ने SP को दी शिकायत

Update: 2025-10-13 08:45 GMT

 भीलवाड़ा। आज़ाद नगर स्थित मन्दिर में धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान विवाद का मामला सामने आया है । स्थानीय बिहार नवदुर्गा" सेवा समिति ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी है और घटना में शामिल महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

समिति के अनुसार अनुराधा झा पहली बार मन्दिर में आयी और वहां अमर्यादित वस्त्र पहनकर बैठ गई महिलाओं और बुजुर्गों द्वारा उसे समझाया गया कि मन्दिर में इस तरह का परिधान उचित नहीं है । समिति के सदस्यों ने भी अनुरोध किया लेकिन इसके बाद वह भडक़ गई।

समिति का आरोप है कि अनुराधा ने अपनी मां और अन्य महिलाओं को साथ लेकर मन्दिर में झगड़ा करने की कोशिश की इसके बाद उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर समिति के सदस्यों पर व्यक्तिगत हमले शुरू कर दिए और धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा डालने लगी। २७ सितंबर को आयोजित भजन संध्या के दौरान अनुराधा और उसकी मां ने कार्यक्रम में व्यवधान डालने का प्रयास किया । समिति ने बताया कि यह महिला अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए सदस्यों को झूठे मुकदमों में फंसाने का प्रयास कर रही है।

समिति का कहना है कि वह, लगातार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और समिति के कामकाज में बाधा डालने का प्रयास कर रही है। समिति ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अनुराधा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और कार्यक्रम में व्यवधान डालने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जाये। प्रतापनगर थाने में दी गई कथित झूठी रिपोर्ट में निष्पक्ष और सही अनुसंधान कराया जाए। समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि मन्दिर की गरिमा और धार्मिक कार्यक्रम सुरक्षित रह सकें।

उधर,अनुराधा झा ने कहा है कि 28 सितंबर को कुछ लोग मेरे घर पर आए थे और मेरी मां के साथ बदतमीजी की इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी इस पर रविवार को प्रताप नगर थाना पुलिस ने जगन्नाथ झा सहित 6 लोगों को पाबंद किया गया इसी कारण आज मुझे बदनाम करने का प्रयास किया गया अनुराधा ने मोबाइल और लोकेशन के आधार पर जांच की मांग भी की है

Similar News