पुलिस लाइन अंडर ब्रिज पर लगाई बलिया, आवा जावी रॉकी हादसे की आशंका काu
By : राजकुमार माली
Update: 2024-07-28 04:09 GMT
भीलवाड़ा( संपत माली )शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते अंडर ब्रिज में पानी भर गया है ऐसे में कोई हादसा ना हो इसके लिए बलिया लगाकर आवा जावी रोक दी गई है। इसके बाद अब लोग रेलवे लाइन क्रॉस कर कर आ जा रहे हैं।
भीलवाड़ा पुलिस लाइन के निकट रेलवे अंडर ब्रिज पर प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर बलिया लगाकर आवा जावी रोक दी गई अंडर ब्रिज में पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से बरसात के दौरान पानी भर जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत होती है और ब्रिज पर होकर पुलिस लाइन की ओर की आधा दर्जन कॉलोनी के लोगों को आना जाना पड़ता हे।
अंडर ब्रिज से निकासी बंद कर देने के बाद लोग रेलवे लाइन क्रॉस करके आ जा रहे हैं ऐसे में हादसे की आशंका बन रहती है।