10 जून को आज़ाद नगर और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-06-09 12:22 GMT
भीलवाड़ा। 10 जून बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। यह ज़रूरी रखरखाव के काम के चलते किया जा रहा है, ताकि आगे आपको बिजली से जुड़ी कोई परेशानी न हो।
कब रहेगी बिजली बंद: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित:
आज़ादनगर सेक्टर एफ, जी, एच, आई
रामधाम के पीछे का इलाका
पीएफसी रेस्टोरेंट के आसपास
ट्रांसपोर्ट नगर
जय हिंद सर्किल
बीएसएल गेस्ट हाउस और आज़ादनगर फीडर से जुड़े बाकी इलाके