10 जून को आज़ाद नगर और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी

Update: 2025-06-09 12:22 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। 10 जून बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। यह ज़रूरी रखरखाव के काम के चलते किया जा रहा है, ताकि आगे आपको बिजली से जुड़ी कोई परेशानी न हो।

कब रहेगी बिजली बंद: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित:

आज़ादनगर सेक्टर एफ, जी, एच, आई

रामधाम के पीछे का इलाका

पीएफसी रेस्टोरेंट के आसपास

ट्रांसपोर्ट नगर

जय हिंद सर्किल

बीएसएल गेस्ट हाउस और आज़ादनगर फीडर से जुड़े बाकी इलाके


Tags:    

Similar News