हरणी महादेव में किया 151 किलो प्रसाद वितरण

Update: 2025-07-22 05:09 GMT

भीलवाड़ा।सत्यनारायण सेन गुरला श्रावण मास का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए आस्था और भक्ति का पर्व होता है, और जब इसमें सेवा जुड़ जाए, तो यह पर्व एक प्रेरणा बन जाता है। इसी भावना को जीवंत किया सेन सेवा संस्थान, भीलवाड़ा ने, जब सोमवार को हरणी महादेव मंदिर परिसर में संस्था द्वारा 151 किलो साबूदाना खिचड़ी का प्रसाद तैयार कर लगभग 2000 श्रद्धालुओं तक प्रेमपूर्वक वितरित किया गया।

सेवा, समर्पण और संयम की इस मिसाल को साकार करने में संस्था के सभी सदस्य तन-मन-धन से जुटे रहे।

इस भव्य आयोजन में विशेष भूमिका रही:

संस्था के सोनू सेन (गोरदा), शिवराज सेन (धनेत), बजरंग सेन (गणगौर लाइब्रेरी), सुनील सेन (माल का खेड़ा), दीपक सेन (सगरेव), सोनू सेन(कावांखेड़ा) एवं अन्य समर्पित सदस्यगणों की।

सेन क्षौरकार भीलवाड़ा के अध्यक्ष गोविंद सेन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दी।

हर हर महादेव के जयघोष के साथ पूरा परिसर गूंज उठा और भक्ति का यह संगम, सेवा के भाव से प्रेरणा का स्रोत बन गया।

Tags:    

Similar News