भीलवाड़ा । श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान भीलवाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी 1 में 151 जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किये गये।
प्रचार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्दी की अधिकता को देखते हुये संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा धाकड़ खेड़ा के सरकारी विद्यालय में ठण्ड से बचाव हेतु बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे जो देखने लायक थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मूंदड़ा कोषाध्यक्ष महेश जाजू नवीन झंवर चाँद मल राठी संतोष शर्मा शिवलाल शर्मा । मंच संचालन वशिष्ठ अध्यापक राधेश्याम व्यास ने किया। इस मौके धाकड़ खेड़ी प्रधानाचार्य महोडू रशाद आलम काजी द्वारा संस्थान का आभार प्रकट किया।