भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में गुलाबपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 42 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी मोतीलाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थाना क्षेत्र में हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी।नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर नाकाबंदी देखकर कार को हाईवे पर छोड़कर अपने साथी के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार की तलाशी ली। कार की डिक्की में तीन प्लास्टिक के कट्टों में अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया।\n\nथाने लाकर जब इसका वजन कराया गया तो यह 42 किलो निकला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अवैध अफीम डोडा चूरा और कार को जब्त कर लिया है। फरार तस्करों की तलाश जारी है।