5 हजार रुपये का ईनामी पकड़ा

Update: 2025-09-08 15:30 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। डीएसटी टीम ने 5 हजार रुपये के ईनामी वांछित आरोपित भंवरलाल  को गिरफ्तार किया है। यह आरोपित चार साल से फरार बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, विशिष्ट न्यायाधीश (अजा/जजा अत्याचार निवारण प्रकरण) के प्रकरण संख्या 160 /17 द्वारा मांडल थाने के प्रकरण 312/2015 में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट में बड़ी का खेड़ा के भंवरलाल पर 5 हजार रुपये का ईनाम था। डीएसटी टीम ने आरोपित को लाडपुर से डिटेन किया है। 

Similar News