65 साल की बुजुर्ग महिला घर से हुई लापता, पुलिस कर रही है तलाश
By : prem kumar
Update: 2025-03-24 14:15 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। कुवाड़ा खान इलाके से 65 वर्षीय महिला बिना परिजनों को बताये घर से निकल गई जो लौटकर नहीं आई। बेटे ने सुभाषनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
सहायक उप निरीक्षक पृथ्वीराज ने बताया कि कुवाड़ा खान निवासी प्रेम देवी 65 पत्नी सलीम शेख रविवार को बिना बताये घर से निकल गई। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे में बेटे शराफत अली ने सोमवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला की दीमागी हालत कुछ कमजोर बताई गई है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।