बड़लियास में 68 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल छात्रा वर्ग प्रतियोगिता का समापन

By :  vijay
Update: 2024-09-12 18:36 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रही 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद फुटबॉल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष में प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ, 17 वर्ष में सराणा व 19 वर्ष में बिगोद की टीम ने खिताब अपने नाम किया । प्रधानाचार्य अरविंद कसारा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद फुटबॉल प्रतियोगिता छात्र वर्ग 17 व 19 वर्ष की शुरुआत सोमवार को हुई, जिसका समापन गुरुवार को हुआ, समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान विजय सिंह रहे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर ने की । इस दौरान पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर व विभागीय प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा आदि मौजूद रहे, विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया, अतिथियों ने संबोधित करते हुए विजेता टीमों के खिलाड़ियों को विद्यालय, गांव व माता-पिता, गुरुजनों का नाम रोशन करने की बधाई दी । वहीं प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों को माला दुपट्टा व सफा पहनकर स्वागत किया गया । मुख्य तकनीकी सलाहकार भंवर गाडरी ने बताया कि छात्रा 19 वर्ष फाइनल का मुकाबला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिगोद बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता कला के बीच खेला गया, जिसमें बिगोद की टीम 1-0 विजेता रही । प्रतियोगिता में छात्रा 17 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा विजेता व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिगोद उप विजेता तथा देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय तेली खेड़ा तीसरे स्थान पर रही । वही छात्रा 19 वर्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिगोद विजेता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तेली खेड़ा उप विजेता तथा देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय तेली खेड़ा तीसरे स्थान पर रही । अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो व विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।।

Similar News