8 वर्षीय बाल कलाकार भूवी केसवानी को ’’राज्य कला मेला’’ पुरस्कार

Update: 2025-03-24 07:16 GMT

भीलवाड़ा । स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाडा द्वारा दिनांक 19 से 23 मार्च 2025 तक राजस्थान ललित कला अकादमी पर कला एवं संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र की शिल्प ग्राम में 24वें कला मेले में आकृति कला संस्थान की 8 वर्षीय बाल चित्रकार भूवी केसवानी को 23 मार्च 2025 को कला मेले के समापन के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कमार सोनी कला समीक्षक राजेश कुमार व्यास, वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष, कला मेला संयोजक डॉ. नाथूलाल वर्मा ने स्मृति चिन्ह एवं 1000 हजार नकद देकर सम्मानित किया।

भूवी केसवानी अकादमी द्वारा आयोजित 24वर्षो में कला मेले में भाग लेने वाली एवं पुरस्कार पाने वाली पहली बाल कलाकार है। भूवी केसवानी को युवा कलाकार कैलाश पालिया, प्रशिक्षण दे रहे है। इसके साथ ही भीलवाडा के वरिष्ठ मूर्तिकार गोर्धन सिंह पंवार, श्रीमती मंजु मिश्रा, इकबाल हुसैन, सत्यनारायण सोनी, गोपालदास वैष्णव, गीताजंलि वर्मा, बालकिशन जांगिड, सीमा सांखला, रेखा शर्मा, ज्योति पारीक के अलावा युवा कलाकारो में अनुष्का पाराशर, अंजलि सुथार, अनु प्रजापत, झलक रानी, आरती प्रजापति, शान्तिलाल गाडरी, के चित्रो को वरिष्ठ चित्रकार जी.एस. खेतान्ची, नाथूलाल वर्मा, शैल चौयल, अकादमी सचिव रजनीश हर्ष, पूर्व सचिव सुरेन्द्र सोनी, वीनय शर्मा आईएएस रवि जैन, संभागीय आयुक्त कला एवं संस्कृति विभाग पूनम जी डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, समन्दर सिंह खांगारोत, आर बी गौतम, कला समीक्षक बी.डी.कल्ला, चित्रकार मनीष शर्मा, ने कला प्रर्दशनी का अवलोकन कर प्रशंसा की। 

Similar News