भीलवाडा, । युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों से जागरूक करने, उन्हें नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करने और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में भारत सरकार के निर्देशानुसार 09 अक्टूबर से 8 दिसम्बर, 2025 तक संपूर्ण भारत में “टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0” का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0 अभियान जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में अंतर्विभागीय समन्वय के साथ जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायतों और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आमजन की जागरूकता के लिए रैलियाँ, कार्यशालाएँ, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिताएँ, प्रशिक्षण सत्र तथा परामर्श शिविर आयोजित किए जाएगें।
अभियान के अंतर्गत 6 प्रमुख रणनीतियाँ-
1. तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों पर जन-जागरूकता बढ़ाना।
2. तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान गाइडलाइन की सख्त पालना।
3. तंबाकू मुक्त ग्राम की स्थापना।
4. सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट प्रतिबंध अधिनियम, 2019 के अंतर्गत एनफॉर्समेन्ट कार्यवाही।
5. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जनजागरूकता अभियान।
6. तंबाकू मुक्ति उपचार, परामर्श एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल ने जानकारी देकर बताया कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिलों की परफॉर्मेंस समीक्षा इन्हीं रणनीतियों की क्रियान्विति के आधार पर की जाएगी। अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन जिलों की टीमों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर से सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित कार्ययोजना को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें और “टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 3.0” को जनआंदोलन के रूप में सफल बनाएं।
