बागौर - शहीद भगत सिंह ब्लड आर्मी एवं रक्तदाता युवा टिम बागौर द्वारा रविवार 21 दिसंबर को सहयोग सेवाजार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
सदस्य अनिल लुहार ने बताया कि शिविर सुबह रविवार को 10 बजे से शाम 5 बजे तक बागोर के बालाजी मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।