विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, दादाबाड़ी बस्ती में होगा धर्म और संस्कृति का संगम

Update: 2026-01-20 07:57 GMT

भीलवाड़ा। हिन्दू जागरण को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने के उद्देश्य से दादाबाड़ी बस्ती में चिराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सनातन संस्कृति, धर्म एवं सामाजिक एकता की सशक्त अभिव्यक्ति के रूप में किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत 30 एवं 31 जनवरी 2026 को प्रातः 6:30 बजे से शिव मंदिर, दादाबाड़ी, भीलवाड़ा में होगी। इस दौरान संत सानिध्य में धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।

दिनांक 1 फरवरी 2026 को दोपहर 12:15 बजे भारत माता की आरती का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हिन्दू सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

1 फरवरी 2026 को प्रातः 10 बजे से श्री पंचमुखी मंदिर से बगता बाबा मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात प्रातः 12 बजे से बगता बाबा मंदिर परिसर में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

मंचीय कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक पंगत एक संगत के भाव के साथ सभी श्रद्धालु सहभागी होंगे। इस आयोजन का आयोजन सकल हिन्दू समाज द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति, दादाबाड़ी बस्ती, भीलवाड़ा द्वारा किया गया है।

Tags:    

Similar News