हरियाली अमावस्‍या पर हरणी महादेव में उमड़ा भक्‍तों का सैलाब

Update: 2025-07-24 06:44 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । हरियाली अमावस्‍या के अवसर पर आज हरणी महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्‍तों का तांता लगा रहा। भगवान भोलेनाथ को हरे रंग की फूल-पत्‍त‍ियों से सजाया गया, जिससे मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया।

आज हरणी महादेव मंदिर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, आसपास लोगों का आवागमन लगातार बना रहा। इसी तरह, आज हरियाली अमावस्‍या को लेकर तिलस्‍वां महादेव मंदिर में भी काफी भक्‍त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। हर तरफ भक्ति और श्रद्धा का माहौल है।

Tags:    

Similar News