भीलवाड़ा । अल्पसख्ंयक वर्ग के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं अन्तर्गत अम्बेडर डीबीटी वाउचर योजना के लिए 22 दिसंबर को माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
योजना में जिला मुख्यालय पर पात्र राजकीय महाविद्यालय (माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा) के शैक्षिक पाठ्यक्रमों (कला, विज्ञान एव वाणिज्य संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिक्ख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के छात्रों को (केवल बालक) जो घर से दूर रहकर भीलवाड़ा मुख्यालय पर कमरा किरायें पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन करते है उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर के अन्तर्गत राशि रू 2000/- प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) के लाभ की जानकारी के साथ ही योजना की पात्रता एवं एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से आवेदन की अन्तिम तिथी 31 दिसंबर 2025 की जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के उक्त कार्यक्रम में छात्रवृति प्रभारी डॉ बनवारी लाल आर्य तथा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।