तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की हुई मौत

Update: 2025-08-05 07:31 GMT

भीलवाड़ा (पुनीत चपलोत)। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पीएनटी चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनो में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की।

प्रताप नगर थाने के दीवान जानकी लाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के नया बापूनगर में रहने वाले जितेंद्र सिंह पिता श्याम सिंह गहलोत सोमवार मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 12 से 1 बजे के बीच अपने मित्र के यहां खाना खा कर स्कूटी से अपने घर जा रहा था इसी दौरान पीएनटी चौराहे ओर बापूनगर के बीच उसे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना पुलिस ने मंगलवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट के आधार पर उक्त बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Tags:    

Similar News