विधायक सांखला ने झंडी दिखाकर लाभार्थियों की बसों को जयपुर के लिये किया रवाना
आसींद मंजूर विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह तंवर ने बताया कि कल दिनांक 17 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार के गौरवमय एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विधायक जब्बर सिंह साँखला ने आसींद विधानसभा क्षेत्र से हजारों लाभार्थियो की बसों को झंडी दिखाकर जयपुर के लिए किया रवाना।
विधायक जब्बर सिंह साँखला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा विशाल जनसभा एवं लाभार्थी जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जयपुर में अब तक का सबसे बड़ा लाभार्थी जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। केंद्र व राज्य की भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसान युवा महिला एवं प्रदेश के हितों को लेकर दिन रात प्रयासरत है।
विधायक सांखला ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि किसी भी प्रकार की लाभार्थियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी कार्मिक अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाए।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सिंह सोलंकी तहसीलदार जय सिंह नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तँवर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलू गुर्जर सीबीईओ लोकेश नागला पंचायत समिति विकास अधिकारी भँवर सिंह चारण सीडीपीओ प्रवीण कुमार मीणा नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।