आसींद मंजूर आसींद_ आसींद कस्बे में शनिवार को 14 वर्षीय छात्र छात्रा वर्ग की 69 वी जिला स्तरीय साहित्य एवं संस्कृति प्रतियोगिता का आज समापन हुआ वही समापन समारोह सिद्धार्थ ग्लोबल अकैडमी में आयोजित हुआ जिसमे राजस्थान सरकार के मां यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष पहलाद राय टांक ने समापन समारोह में शिरकत की ओर विजेता टीमों को विभागीय पारितोषिक वितरण किया इस मौके बालकिकाओ ने राजस्थानी गीतो पर मन मोहक नृत्य किया समापन समारोह में आसींद तहसीलदार जय सिंह नसीब मोहम्मद, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फोजमल गुर्जर गोपाल सिंह चुंडावत सहित शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे