कृषि विभाग ने की बडी कार्यवाही ,मंगरोप में एक दुकान का लाईसेंस निलम्बित

Update: 2025-11-27 13:54 GMT

भीलवाड़ा। संयुक्त निदेशक कृषि (वि) जिला परिषद, अधिसूचित प्राधिकारी एवं अनुज्ञापन अधिकारी विनोद कुमार जैन ने गुरुवार को मंगरोप में अधिक दर पर यूरिया बेचने वाले एक प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर दिया।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि किसानो को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार कार्रवाई की जा रही है। मैसर्स सोहन लाल रमेश चंद डाड, मंगरोप द्वारा यूरिया 400-500 रुपये में और डीएपी 1700 रुपये में काला बाजारी करने की शिकायत पर जांच की गई। दिनांक 25 नवंबर की रात को कृषि पर्यवेक्षक द्वारा भौतिक सत्यापन में पाया गया कि यूरिया की मशीन में शून्य मात्रा दर्ज थी। उच्चाधिकारियों की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई और शिकायत सही पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

संयुक्त निदेशक जैन ने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूलता है या कृषि आदान का पक्का बिल नहीं देता, तो जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम या सीधे संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार को सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने किसानों को आवश्यकतानुसार ही यूरिया खरीदने और नैनो तकनीक आधारित नैनो यूरिया का उपयोग करने की सलाह भी दी।

Similar News