अल्टो गाड़ी में अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी

Update: 2025-03-29 06:01 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा(करण )। पुर रोड पर एस के प्लाजा के पास अल्टो 800 गाड़ी़ में अचानक आग गई। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। यह गाड़ी़ खड़ी हुई थी। आग से धुंआ ही धुंआ उठने लगा है। लोग अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे है । 

बताया गया है कि सांगानेर निवासी यूनुस की कार खड़ी हुई थी और पास ही रखे हुए कचरे में किसी ने आग लगाई. जो देखते ही देखते कर तक पहुंच गई और कर सुलग उठी पास ही बेठी एक महिला चिल्लाई तो आसपास के लोग पहुंचे लेकिन तब तक कार मैं आग लग चुकी थी और वह धू,धू कर जलने लगी। बाद में लोगों में किसी तरह आग पर काबू पाया यह तो गनी मत रही कि कार लगी गैस टंकी तक नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था आसपास गाड़ियां खड़ी हुई थी और सामने के sk प्लाजा के कारण काफी भीड़ रहती है।

Similar News