जिलेभर की स्कूलों में एनीमिया जांच और आयरन गोली वितरण

Update: 2025-08-05 11:30 GMT

भीलवाड़ा । विद्यालयों में अध्ययनरत् किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और भावी पीढ़ियों को एनीमिया से मुक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को भारत विकास परिषद व चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में आयोजित शक्ति दिवस के अंतर्गत जिलेभर में राजकीय विद्यालयों में एनीमिया जांच शिविरों का आयोजन किया गया। जांच शिविर में अधिकाधिक लाभार्थी किशोरियों को चिकित्सा विभाग की निःशुल्क जांच व उपचार जैसी विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। यह आयोजन एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किशोरी छात्राओं ने भाग लिया।

शिविर के दौरान एनीमिया जांच किट से हीमोग्लोबिन (एचबी) की मौके पर ही जांच की गई। एनीमिया की पुष्टि होने पर लाभार्थियों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई और आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की गईं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि किशोरावस्था और प्रजनन आयु की महिलाओं में एनीमिया एक प्रमुख स्वास्थ्य चुनौती है, जिसे समय पर जांच व संतुलित आहार से रोका जा सकता है। जांच शिविर के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने हरी पत्तेदार सब्जियां, गुड़, चना, दालें और मौसमी फलों को आहार में शामिल करने की सलाह दी और किशोरियों को नियमित जांच व आयरन सेवन की शपथ दिलाई। इसके साथ ही स्कूलों में किशोरियों को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के संबंध में जागरूकता फैलाई गयी। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, विद्यालय स्टाफ व छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।

Tags:    

Similar News