भाकलिया चौराहे पर तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रैक्टर ने किसान को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Update: 2026-01-18 09:33 GMT

भीलवाड़ा पुनीत । भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना क्षेत्र में एक बार फिर बजरी माफियाओं की लापरवाही सामने आई है। भाकलिया चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल किसान की पहचान दिनेश कुमार बेरवा के रूप में हुई है। बताया गया कि दिनेश कुमार खेत में फसलों को पानी पिलाने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान भाकलिया चौराहे के पास तेज गति से दौड़ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल किसान को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दिनेश कुमार बेरवा की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। बजरी से भरे ट्रैक्टर लापरवाही और तेज रफ्तार से सड़कों पर चलते हैं, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बजरी परिवहन पर सख्त कार्रवाई और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जिले में बढ़ते सड़क हादसों और बजरी माफिया से जुड़ी हर खबर और अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News