बैंककर्मियों ने 5 दिवसीय सप्ताह की मांग को लेकर काला बैज पहनकर किया काम

Update: 2026-01-20 07:48 GMT

भीलवाड़ा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर भीलवाड़ा जिले की राष्ट्रीयकृत बैंकों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अपनी लंबित मांगों के समर्थन में एकजुट नजर आए। कर्मचारियों ने 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को बैंक कार्यालयों में काला बैज धारण कर नियमित कार्य किया।

बैंककर्मियों ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन चरणबद्ध आंदोलन का हिस्सा है। इससे पहले यूनियनों की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार और बैंक प्रबंधन तक पहुंचाया गया था। इसके साथ ही जिला मुख्यालय और राज्य की राजधानी में भी प्रदर्शन और धरना दिया जा चुका है।

कर्मचारियों का कहना है कि 5 दिवसीय कार्य सप्ताह से न केवल कार्य संतुलन बेहतर होगा बल्कि बैंकिंग सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि यदि मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जा सकता है।

भीलवाड़ा और आसपास की ऐसी ही ताज़ा हलचल से जुड़े रहने और हर खबर सबसे पहले पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।

Similar News