बास्केटबॉल स्वर्ण पदक मोहम्मद का भीलवाड़ा पंहुचने पर किया इस्तकबाल

Update: 2025-06-18 12:12 GMT


भीलवाड़ा | मालदीव में आयोजित अंडर-16 साउथ एशियन क्वालीफायर्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने बालक व बालिका दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया हे भारत की बालक टीम में राजस्थान के भीलवाड़ा के धानमंडी निवासी मोहम्मद सानी मेवाफरोश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को चैम्पियन बनाया है।*

*सोसायटी के सचिव निसार सिलावट ने बताया कि बास्केटबॉल स्वर्ण पदक मोहम्मद सानी का भीलवाड़ा आने पर सीरत सराय में अमन वेलफेयर सोसायटी द्वारा मोहम्मद सानी का राजस्थानी साफा पहनाकर व गुलपोशी करके इस्तकबाल किया इसे मौके पर अमन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष हमीद रंगरेज, अकरम मेवाफरोश, सचिव निसार सिलावट, आसिफ़ अंसारी, राजु अंसारी, आबीद अंसारी, बाबू अंसारी, रईस अंसारी नन्दु, सहित कई लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News