चारभुजा मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा

By :  vijay
Update: 2024-09-20 08:46 GMT
चारभुजा मंदिर में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । संस्था सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि विवेकानंद नगर संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर में दिनांक 20 से 30.09.2024 तक दोपहर 02:15 बजे से 04:15 बजे तक परम् पूज्य पंडित देवकिशन शास्त्री के मुखारविंद से 11 दिवसीय श्री मद भागवत कथा की जा रही है। संस्था सह सचिव राहुल चास्टा ने बताया कि श्राद्ध पितृ पक्ष के अवसर पर आज सुबह 08:15 बजे मंदिर परिसर से भक्तगण गाजे बाजे के साथ कॉलोनी स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर गए जहां से नाच गान के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं चुंदड़ और चुनरी और पुरुषों ने सफेद वस्त्र धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुऐ। मंदिर पहुंच सुबह 09:15 बजे पूजा अर्चना के साथ व्यास पीठ पर श्री भागवत भगवान को विराजमान किया। इस दौरान समिति के सदस्य मौजद थे।

Similar News