श्री सांवरिया सेठ के दरबार में रविवार को सजेगी भजन संध्या, हवन' का होगा आयोजन
भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्णिमा पर इस रविवार को नौगांवा स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान और भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि इस विशेष अवसर पर सुबह से लेकर देर शाम तक भक्ति की अविरल धारा बहेगी। मुख्य विशेषता रायला के सुप्रसिद्ध 'गुंजन म्यूजिकल ग्रुप' की प्रस्तुति होगी। ग्रुप के कुशल कलाकार अपनी सुमधुर आवाज में सांवरिया सेठ के भजनों की ऐसी गंगा बहाएंगे कि श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठेंगे।
ट्रस्ट के मंत्री श्रवण सेन ने बताया कि पूर्णिमा पर्व पर भगवान श्री सांवरिया सेठ की प्रतिमा का अत्यंत मनमोहक और दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। यह सेवा पुजारी दीपक आनंद पाराशर एवं प्रकाश शर्मा द्वारा संपन्न की जाएगी। प्रभु का श्रृंगार भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। इसके साथ ही हवन अनुष्ठान का भी भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर धर्म लाभ लेंगे।