भीलवाड़ा फ़ूड व्यापार मंडल ने सफ़ाई ऑटो टिपर चार्ज हटाने की माँग की

Update: 2026-01-29 09:08 GMT

भीलवाड़ा । फ़ूड और होटल व्यापार हित को समर्पित भीलवाड़ा फ़ूड व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास के नेतृत्व में इस व्यापार से जुड़े शहर के सभी व्यापारी ने मिल कर सफ़ाई के लिए नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले ऑटो शुल्क को हटाने की माँग की है । संगठन के सचिव संदीप तोतला , मुकेश जैन, मनोज लोढ़ा, राम बाबूगगगड़, चिमन, लालजी ने अपना दर्द बताते हुए कहा की फ़ूड और होटल व्यवसाय लगातार कर्मचारी, महँगाई और आर्थिक परेशानियों की वजह से बहुत ही मंदी के दौर से गुज़र रहा है, जिसमे लाइट, गैस, पानी , सफाई , कर्मचारियों के साथ साथ सरकारी टैक्स देते देते व्यापार लगातार ख़त्म से होते जा रहे है, जिससे लगातार आए दिन रेस्टोरेंट्स, होटल्स बंद हो रहे है। व्यापारी, कर्मचारी बेरोजगार हो रहे है ।

जिलाध्यक्ष व्यास ने कहा मंदी और महंगाई के कारण कर्ज से दब रहे है । ऐसे में मदद करना सरकार का दायित्व है । इस मंदी की परिस्थिति में भी सभी सफ़ाई के हस्ते लाइट बिल के साथ टैक्स के रूप में चार्ज दे रहे है । इसलिए संगठन और इस व्यापार से जुड़े सभी ने सफ़ाई ऑटो टिपर चार्ज देने में असमर्थता जताई और व्यापारी पहले से ही त्रस्त है । इसीलिए भीलवाड़ा फ़ूड व्यापार मंडल द्वारा महापौर राकेश पाठक को लिखित रूप से पत्र द्वारा यह मांग की गई । महापौर महोदय ने संबंधित अधिकारियों के समक्ष चर्चा करर्के टिपर चार्ज को कम करने का ससम्मान आश्वासन देकर सभी व्यापारियों को राहत दी । पार्षद हेमन्त शर्मा, ओम साईं राम, अशोक खंडेलवाल का पूरा सहयोग रहा । संगठन के पदाधिकारी राजकुमार दरियानी, देवेंद्र शर्मा, मनोज रामावत, अभिषेक जैन, हर्षद कौशिक आशीष कसारा सहित सभी प्रमुख व्यवसायी उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News