भारत विकास परिषद का संपर्क पखवाड़ा कल से

Update: 2025-06-25 09:59 GMT

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद् राजस्थान पश्चिम द्वारा 27 जून से 10 जुलाई, तक 'संपर्क पखवाड़ा' का आयोजन किया जाएगा। यह पहल परिषद् के पांच कार्य सूत्रों में से प्रथम और सर्वाधिक महत्वपूर्ण 'संपर्क' को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है। यह पखवाड़ा परिषद के संस्थापक सचिव समाजसेवी डॉ. सूरज प्रकाश की जयंती से शुरू होकर परिषद के स्थापना दिवस तक चलेगा।

परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष एनआर राय, प्रान्तीय महासचिव गिरीश लोढ़ा और प्रांतीय संयोजक (संपर्क) लोकेश मित्तल ने बताया कि सदस्यों और समाज के विशिष्ट जनों के साथ सजीव और प्रभावी संपर्क परिषद् के कार्यों की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। केंद्रीय स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार, इस वर्ष संपर्क के द्वितीय चरण के रूप में इस 'संपर्क पखवाड़ा' का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कई पूर्व-तैयारी कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें शाखा स्तर पर संपर्क के लिए कार्यकारी समूह का गठन, जोन-वार सदस्यता सूची तैयार करना और जोन-वार संपर्क टोलियों का गठन शामिल है। प्रांत स्तर पर संपर्क माह की निगरानी प्रांतीय संयोजक (संपर्क) और शाखा स्तर पर शाखा संयोजक (संपर्क) द्वारा की जाएगी। प्रांत और शाखाओं के ग्रुप में संपर्क पखवाड़ा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा और इस अवधि में शेष सदस्यों से संपर्क हेतु एक विस्तृत संपर्क योजना तैयार की जाएगी।

संपर्क पखवाड़े के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। प्रतिदिन निर्धारित परिवारों से संपर्क हेतु समय का निर्धारण कर उन्हें सूचित किया जाएगा। संपर्क हेतु कम से कम दो सदस्यों की टोली सपत्नीक जाएगी। संपर्क के दौरान परिषद् से संबंधित साहित्य साथ ले जाया जाएगा और सदस्यों को भेंट किया जाएगा। सदस्यों की जिज्ञासाओं के समाधान हेतु पूरी तैयारी के साथ अपडेट होकर जाना अपेक्षित है। संबंधित परिवार का कुशलक्षेम, परिवार के सदस्यों की जानकारी सहित परिषद् कार्य के प्रभावी संचालन हेतु उनके सुझाव और अनुभव अवश्य प्राप्त किए जाएंगे। सदस्यों से प्राप्त सुझावों को नोट कर आगामी कार्यकारिणी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

संपर्क टोली अपने साथ यथासंभव रसीद बुक ले जाएगी ताकि सदस्य द्वारा सदस्यता शुल्क जमा करवाने पर हाथोंहाथ रसीद जारी की जा सके। यदि सदस्य ने पूर्व में शुल्क जमा करवा दिया है, तो उन्हें उसकी रसीद उपलब्ध करवाई जाएगी। सदस्य को शाखा सदस्य सूची तथा कार्यकारिणी की सूची भी उपलब्ध करवाई जाएगी।प्रतिदिन संपर्क किए गए सदस्यों की सूचना प्रांत के संपर्क ग्रुप में निर्धारित प्रपत्र में साझा की जाएगी। इस अवधि में सभी सदस्यों का वार्षिक शुल्क प्राप्त करने तथा नए सदस्य जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। परिषद् सदस्यों के साथ ही संपर्क सूची के विशिष्ट व्यक्तियों से भी समय निर्धारित कर संपर्क किया जाएगा, इस दौरान उन्हें परिषद् का साहित्य तथा परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी। जिन शाखाओं ने पूर्व में आयोजित संपर्क माह में आंशिक संपर्क किया था, वे शाखाएं शेष रहे सदस्यों से संपर्क करेंगी। जिन शाखाओं ने संपर्क माह में समस्त सदस्यों से संपर्क पूर्ण कर लिया था, वे विशिष्ट जन संपर्क कर सकते हैं। जिला मुख्यालय की शाखाओं को प्रांत से संपर्क कर विशिष्ट जन की संपर्क बैठक का आयोजन करना है। सबसे महत्वपूर्ण कार्य शत-प्रतिशत सदस्यों के मोबाइल में BVP Mobile App डाउनलोड करवाना एवं उनका App पर पंजीकरण करवाना है। भारत विकास परिषद् राजस्थान पश्चिम का यह 'संपर्क पखवाड़ा' परिषद् के उद्देश्यों को मजबूत करने और समाज में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 29 जून को भीलवाड़ा में संत अर्जुन राम महाराज का प्रवचन रहेगा।

Tags:    

Similar News