भीलवाड़ा विधायक कोठारी ने किया 100 फीट रोड का निरीक्षण ,जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा शहर के विधायक अशोक कोठारी ने आज शनिवार सुबह 100 फीट रोड का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उन्होंने पांसल चौराहे से मलौला चौराहे तक की सड़क का किया, जहाँ उन्होंने सड़कों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विधायक कोठारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि 100 फीट रोड पर शारदा चौराहे और होटल ग्रैंड बसन्ते से मलौला चौराहे तक सड़क का एक तरफा हिस्सा अत्यधिक क्षतिग्रस्त है। सड़क की इस बुरी हालत के कारण इस मार्ग पर आवागमन में वाहन चालकों को भारी असुविधा उत्पन्न हो रही है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
क्षतिग्रस्त सड़क की गंभीरता को देखते हुए, विधायक कोठारी ने मौके पर मौजूद नगर विकास न्यास , नगर निगम और सीवरेज विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सड़कों की मरम्मत का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करें और इसके साथ ही क्षेत्र की सीवरेज से उत्पन्न समस्याओं , नालियों सहित अन्य जन समस्याओं का भी अविलंब निस्तारण करें।
विधायक अशोक कोठारी के निरीक्षण के दौरान एडवोकेट अर्पित कोठारी, गजेन्द्र सिंह, सत्य नारायण गुग्गड, मनोज भाईसाहब, विवेक निमावत, अजय पाराशर, करण सिंह, अभिजीत मर्ग्रेंदा, किशन शर्मा, अनिल तिवारी, निरंजन पारेता, और पिंटू माली सहित कई अन्य नागरिक भी मौजूद थे।