भीलवाड़ा साँसद ने दिल्ली में रेल्वे बोर्ड़ बैठक में भीलवाड़ा से मांडलगढ़ रेल्वे ट्रेक की मांग रखी

By :  vijay
Update: 2025-06-25 15:12 GMT
भीलवाड़ा साँसद ने दिल्ली में रेल्वे बोर्ड़ बैठक में भीलवाड़ा से मांडलगढ़ रेल्वे ट्रेक की मांग रखी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा पेसवानी

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज दिल्ली रेल्वे बोर्ड बैठक मे भीलवाड़ा जिले को कोटा सम्भाग से सीधी कनेक्टिविटी के लिए भीलवाड़ा से मांडलगढ़ नई रेल्वे लाइन की मांग की।

साथ अग्रवाल ने रेल्वे ओवर ब्रिज के लिए भी प्रारंभिक रिपोर्ट को रखा इसपर रेल्वे ने अजमेर से एक ब्रिज टेक्नीशियन टीम को भीलवाड़ा भेजा, उन्होंने भी आज रामधाम के क्षेत्र का निरीक्षण किया।

साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित रेल्वे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल ने भीलवाड़ा से मांडलगढ़ के लिए नई रेल्वे लाइन की मांग की जिससे कोटा से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। साँसद ने भीलवाड़ा शहर के रेल्वे ओवर ब्रिज की मांग पर सहमति प्रदान करने पर केंद्रीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार का आभार व्यक्त किया ।

साँसद अग्रवाल ने बताया कि

रेल्वे ब्रिज के डायरेक्टर श्री अनुपम ने इसपर कार्यवाही करते हुए अजमेर रेल्वे विभाग से एक टेक्नीकल टीम को भीलवाड़ा भेजा।

अजमेर से आयी रेलवे टीम में

DEE CIVIL शेर सिंह मीणा

DEE इलेक्ट्रिकल एवं AEN शैलेश ओर SrSE जगन्नाथ ने सम्भावित ROB के लिए सर्वे किया।

इस सर्वे के समय भीलवाड़ा से ZRCCU सदस्य प्रेम स्वरूप गर्ग भी साथ रहे। सांसद अग्रवाल ने बताया कि बैठक में रेल्वे अंडर ब्रिज में पानी के भराव पर भी पुरजोर विषय को रखा व कहा कि पानी की निकासी के समुचित व्यवस्था हो, जिससे होने वाली परेशानी से आमजन को राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News