शहर में बड़ी चोरी- 4.85 लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात समेट ले गये चोर, बहन से मिलने गई थी गृहस्वामी
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में एक बार फिर चोरों ने चहल-कदमी करते हुये आरसी व्यास कॉलोनी में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर, सूने मकान से 4.85 लाख रुपये की नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। वारदात के बाद कॉलोनी के बाशिंदे सहमे हुये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आरसी व्यास कॉलोनी निवासी सुरक्षा पत्नी दामोदर मूंदड़ा पिछले दिनों अपने मकान को लॉक कर बहन से मिलने नाथद्वारा गई थी। इसके बाद घर सूना था। शाम को सुरक्षा के ऑफिस स्टॉफ गौरव व काम वाली घर आयी । गौरव ऑफिस से मकान की चॉबी लेकर घर गया तो मकान के ताले टूटे हुए थे । काम वाली ने गौरव के मोबाइल से गृहस्वामी सुरक्षा को फोन कर सूचना दी। सुरक्षा ने अपने परिचित टी. आर. मंगवानी को फोन कर घर भेजा और स्वयं भी नाथद्वारा से भीलवाड़ा आ गई। सुरक्षा को अपने घर में कमरो वअलमारी के लॉक टूटे मिले। सामान बिखरा हुआ मिला। सार-संभाल करने पर 10 तोला सोने का गले व कान का सेट 2, ढाई लाख रुपये कीमत के डायमंड के ब्रासलेट ,सोने की चेन 8 तोला, सोने की अंगूठी चार बड़ी 6 तोला , सोने की चेन ढाई तोला, सोने की चेन प्लेन तीन तोला , सोने की 8 अंगुठिया डायमण्ड की 7-8 तोला, चांदी के चार गिलास लगभग 250 ग्राम , चांदी की 5 डिब्बिया 200 ग्राम, 4 चांदी के सिक्के 40 ग्राम , चांदी की सिल्ली 150 ग्राम और 4 लाख 85 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। सुरक्षा की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।