शादी के जीमणे में पहुंची बीएलओ टीम, मतदाता सूची अपडेट में जुटे कर्मी

Update: 2025-12-01 07:01 GMT


गुरलां।(बद्री लाल माली)गुरलां में  के पास आयोजित   शादी के जीमणे में इस बार एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए बीएलओ की टीम लगातार फील्ड में काम कर रही है। चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, टीम मतदाताओं तक पहुंचकर उनकी जानकारी जुटा रही है।

सहाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत गुरलां के रगसपुरिया निवासी किशन वर्मा बीएलओ की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी टीम सहाड़ा विधानसभा के भाग संख्या 219 की मतदाता सूची तैयार करने में पूरी मेहनत से लगी हुई है। इसी कड़ी में गुरलां स्थित कालका माता मंदिर के पास चल रहे शादी के जिमणे में भी बीएलओ किशन वर्मा और सहायिका अनिता वैष्णव मतदाताओं से जानकारी लेते दिखे। जैसे ही लोग भोजन के लिए पंक्ति में बैठे, टीम वहीं पहुंचकर फार्म भरवाती रही।



 किशन वर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग की इस देशव्यापी प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए जहां भी मतदाता मिल रहे हैं, वहीं जाकर उनकी जानकारी अपडेट की जा रही है।

एसआईआर क्या है

बीएलओ टीम के अनुसार एसआईआर चुनाव आयोग की वह प्रक्रिया है जिसके तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के नए वोटरों को जोड़ा जाता है, मृत व्यक्तियों या स्थानांतरित हो चुके लोगों के नाम हटाए जाते हैं और नाम-पते में हुई गलतियों को ठीक किया जाता है। बीएलओ घर-घर जाकर स्वयं फॉर्म भरवाते हैं ताकि कोई पात्र मतदाता छूट न जाए।

एसआईआर का उद्देश्य

बीएलओ किशन वर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रहे और कोई अयोग्य व्यक्ति सूची में शामिल न हो।गुरलां में शादी के अवसर पर भी जिस तरह बीएलओ टीम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, उससे साफ है कि चुनाव आयोग का लक्ष्य हर मतदाता तक पहुंचना और सूची को सटीक बनाना है।

Similar News