21 दिसंबर को आयोजित होगा BSC Royale Carnival

Update: 2025-12-19 10:16 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सोशल क्रू की ओर से 21 दिसंबर 2025 को शहर में एक भव्य पारिवारिक आयोजन "BSC Royale Carnival" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्निवल महेश वाटिका, रोडवेज बस स्टैंड के पास, भीलवाड़ा में सुबह 11:11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम सभी आयु वर्ग के लिए खुला रहेगा।क्लब की फाउंडर विनीता गर्ग ने बताया कि कार्निवल में फूड स्टॉल, गेम स्टॉल और लाइफस्टाइल स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनकी बुकिंग सभी के लिए खुली है। इसके साथ ही बच्चों के लिए कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें फोटोशूट (0-2 वर्ष), स्पेलाथॉन (कक्षा 1-2), जूनियर केबीसी (कक्षा 3-5), जूनियर शार्क टंक (कक्षा 6-8), फैशन शो (3-5 वर्ष, माता-पिता के साथ) और ग्रैंड तंबोला शामिल हैं।


कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें डूडल किड्स प्री-स्कूल द्वारा सभी आयु वर्ग के लिए निःशुल्क वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। इनमें साइंस एक्सपेरिमेंट्स, वॉल पेंटिंग, जुम्बा, बुकमार्क मेकिंग और स्टोरीटेलिंग जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त कार्निवल में हैप्पी परेड, लकी ड्रा, डांस-ओ-मेनिया जिसमें कई स्कूल भाग लेंगे, डीजे डांस और महिलाओं के लिए ग्रैंड तंबोला का आयोजन होगा, जिसमें वीवो मोबाइल और कई अन्य गिफ्ट दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए विशेष कार्निवल किटी पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

क्लब की प्रेसिडेंट शिल्पी बिरानी ने बताया कि यह एक चैरिटी कार्यक्रम है। आयोजकों के अनुसार प्रवेश स्कैनर के माध्यम से होगा, वहीं मौके पर एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। टिकट के लिए क्यूआर कोड स्कैन किया जा सकता है।

यह कार्निवल शहरवासियों के लिए मनोरंजन, सीख और पारिवारिक आनंद का एक अनोखा संगम साबित होगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए क्लब की कोर कमिटी और बोर्ड मेंबर तैयारियों में जुटे हैं।

Tags:    

Similar News