भीलवाड़ा |चीड़ खेड़ा/खांडया। जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर बुधवार को चीड़ खेड़ा में भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। सुबह से ही मंदिरों में देव विमानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और ठाकुर जी को नई पोशाक पहनाकर विराजमान कराया गया। शाम को गाजे-बाजे, भजनों और जयकारों के बीच देव विमान नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए।
इस दौरान सत्यनारायण भगवान, श्रीराम मंदिर, खाकी जी महाराज, चारभुजा नाथ, सांवरिया सेठ व लक्ष्मीनाथ बड़े मंदिर के विमानों में ठाकुर जी विराजमान थे। सभी देव विमानों को श्रद्धालुओं ने कंधों पर उठाकर नगर भ्रमण करवाया। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया और भक्तजन विमानों के नीचे से निकलकर दर्शन करते रहे।
रणजीत सागर तालाब में ठाकुर जी का जलविहार संपन्न हुआ, जिसके बाद सामूहिक महाआरती और प्रसाद वितरण हुआ।
भजनों की धुन पर श्रद्धालु देर तक नाचते-गाते रहे। छोटे किशोरों से लेकर युवाओं तक ने उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को चंवर डुलाए और नगर का वातावरण भक्ति व उल्लास से सराबोर हो गया।