पुरउपनगर पुर के नृसिंह द्वारा मे चल रही कथा के अंतिम दिन आज रविवार दोपहर मे कथा की पुर्णाहुति की गई । आयोजन समिति के संयोजक मिठूलाल सतरावला ने बताया कि आज नानी बाई का मायरा की कथा अंतिम वाचन रात्रि में होगा और पूरे कार्यक्रम मे गांव के सभी समाजजनो का पूर्ण सहयोग रहा ।
आज दोपहर में नृसिंह द्वारा के महन्त जगमोहनदास जी महाराज के द्वारा स्थानीय और बाहर से आए संत महात्माओ का विदाई देकर सम्मान किया गया जिसमें संकट मोचन से बाबूगिरी, हनुमत टेकरी से बनवारी शरण, पंचमुखी दरबार से लक्ष्मण दास के प्रतिनिधि परमेश्वर दास, हाथीभाटा आश्रम से संतदास, निम्बार्क आश्रम से मोहनशरण, बरेली से दयालदास, वृंदावन से हरिओम दास, जयरामदास,रामदास रामायणी,
रघुवीरदास,रपट के बालाजी के महन्त सहित अनेक गणमान्य संत महात्मा जी का आशीर्वाद और सानिध्य प्राप्त हुआ । नृसिंह द्वारा के पुजारी ओमदास महाराज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समस्त ग्राम वासियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए कथा वाचक पण्डित चन्द्रकांत दाधीच का भी विदाई देकर सम्मान किया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन सोनू माली ने किया और पण्डित मुरलीधर दाधीच ने पुर्णाहुति का कार्यक्रम पूर्ण करवाया जिससे श्रोताओं मे उत्सव का माहौल रहा । आयोजन व्यवस्थापक सभी अतिथियों वसंतो को दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया व दयाराम माली, सीताराम माली,डालचन्द माली, राधेश्याम गमेरिया, बंशीलाल गांग्या,हीरालाल गढवाल,प्रभू गढवाल, राजू गोयल,बाबू कनवास्या सहित समाज सभी लोग मौजूद थे ।।