पर्युषण पर्व पर चंद्रप्रभ मंदिर में आंगी की रचना
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-04 12:54 GMT
पुर। उपनगर पुर में श्री चंद्रप्रभ जैन मंदिर में प्रतिदिन आकर्षक आंगी की रचना की जा रही है तथा मंदिर पर भव्य सजावट की गई है। मंदिर में प्रतिदिन शाम को महाआरती होती है जिसमें दर्शनार्थियों की की भारी भीड़ उमड़ रही है।