भीलवाड़ा। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त कर दूसरा विधेयक पास करा लिया है। इसके विरोध में जिला कांग्रेस भीलवाड़ा (शहर) द्वारा 20 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे गांधी जी की मूर्ति, नेपाली मार्केट के सामने, भोपालगंज पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इसका नेतृत्व शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराम खटीक करेंगे। कुणाल ओझा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन होगा।
कांग्रेसजन केंद्र सरकार की गरीबविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करेंगे। धरने में सभी कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, पार्षद, अग्रिम संगठन, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।