भीलवाड़ा। काशिपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार रात एकादशी के अवसर पर श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। जलझुंजनी ग्यारस पर सुबह से ही श्याम बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जो देर रात तक जारी रहा।
इस दौरान कई श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए समूहों में मंदिर पहुंचे। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। मंदिर परिसर श्याम नाम के जयकारों से गूंजता रहा।
संकीर्तन में इंदौर से आए ख्यातनाम भजन गायक गोपाल परमार और महेंद्र पाटिल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
गोपाल परमार ने “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” और “लखदातार के दर पे आया” जैसे भजनों से माहौल श्याममय कर दिया।
वहीं महेंद्र पाटिल ने “मेरे श्याम आ जाओ” और “श्याम से लगन लगा ले रे” जैसी रचनाओं से वातावरण गुंजा दिया।
श्याम सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने कहा कि “श्याम बाबा की असीम कृपा से ही भक्तों के जीवन में सुख और शांति बनी रहती है। इस बार भी संकीर्तन में उमड़ी भीड़ बाबा की अपार आस्था को दर्शाती है।”
मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि “एकादशी पर आयोजित संकीर्तन हमेशा से भक्ति और श्रद्धा का संगम रहा है। इस बार भी भीलवाड़ा ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।”
