डेयरी मंत्री का स्वागत कर डेयरी कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-06-18 11:39 GMT

भीलवाड़ा - भारतीय डेयरी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा) के जिलाध्यक्ष सांवरमल माली के नेतृत्व में डेयरी व पशुपालन मंत्री श्रीमान् जोगाराम कुमावत को निम्न मांग को लेकर स्वागत कर ज्ञापन सौंपा।

भारतीय डेयरी कर्मचारी संघ के महामंत्री मानसिंह ने बताया कि ज्ञापन में - (1) नियमित कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन दिया जावें, (2) ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतनवृद्धि दी जाये, (3) संस्था में एक ही कर्मचारी को एक से अधिक कार्य सौंपने के कारण कार्य समय पर नहीं होता है कार्यभार कम किया जावें, (4) आवश्यक ठेकाकर्मी को पूरा वेतन नहीं दिया जाता है, अतः पूरा वेतन दिलाया जावें, (5) सभी त्यौहारों का अवकाश दिया जावें, (6) संविदाकर्मियों को नियमित किया जावें तथा नई भर्ती पर ठेका कार्मिकों को वरियता दी जावें, (7) भारतीय डेयरी कर्मचारी संघ का पूर्व मंे कार्यालय परिसर में ही था जो कि वापिस दिलाया जावें, (8) सेवानिवृत्त कार्मिकांे को पुनः ठेका कार्मिक में नहीं लगाया जावें, (9) सतत चलने वाले कार्यों को ठेके पर नहीं दिया जावें।

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरीश सुवालका द्वारा उपरणा पहनाकर डेयरी एवं पशुपालन मंत्री का स्वागत किया गया तथा श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया गया।

इस दौरान राजेश जीनगर, मोहनलाल सराधना, दशरथ वैष्णव, नानुराम शर्मा, हिमांशु, दशरथ, कैलाश सोनी, चन्दन वर्मा, राधेश्याम गुर्जर, दिनेश शर्मा, शिव जाट, चन्द्रप्रकाश तिवाड़ी एवं अन्य कार्यकारिणी व भारतीय डेयरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News