परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां

By :  vijay
Update: 2025-03-23 09:57 GMT
परिवार के कुल को जो रोशन करें  वो चिराग हैं बेटियां
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा अखिल मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सांवरिया शाखा, सलाहकार समिति प्रमुख मंजू तोषनीवाल, गीता खटोड़, कौशल्या देवी आगाल,संबंध समन्वय प्रदेश संयोजिका डॉ रेणु सोमानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लीला आगाल, अध्यक्ष स्नेहलता भंडारी, उपाध्यक्ष आशा पोखरना, कोषाध्यक्ष वन्दना पूंगलिया, सचिव संगीता कलंत्री के नेतृत्व में कन्यादान किया गया।

अध्यक्ष स्नेहलता भंडारी ने बताया कि सरस्वती ग्रुप द्वारा शीला एवं कैलाश की सुपुत्री पुजा का कन्यादान किया गया। कन्यादान महज एक शगुन है लेकिन हर्ष की बात यह है कि पूजा को मम्मी शीला और पापा कैलाश ने अच्छे संस्कारों के साथ ब्यूटीशियन बनाया साथ ही मेहंदी बनाना सिखाया ताकि अपनी घर - ग्रहस्थी अच्छे से चला पाए। कन्यादान महादान इस उपलक्ष में मंडल की सभी महिलाओं ने मिलकर अपनी एक कन्या का प्रोत्साहित किया कि वह अपने वैवाहिक जीवन को अच्छी तरह से जी सके उसके लिए उन्होंने रसोई से संबंधित जरूरतमंद सारी चीज एकत्रित कर मुख्य रूप से रसोई घर के बर्तन सहित सभी उपयोगी सामान थे बालिका के लिए उपयोगी वस्त्र के साथ साथ 11 साड़िया अपने नए जीवन को जीने की नहीं राह में पूर्ण रूप से मदद की । सभी महिलाओं ने अध्यक्ष स्नेहलता भंडारी के निवास पर कन्या को बुलाकर उसे चुनरी ओढ़ायी खुशियों के माध्यम से बना बनी के गीत गये उल्लास से और खुशियों के साथ उसे अपनी कन्या की तरह बधाई के गीत गाकर विदाई दी जिसमें संयुक्त सचिव शिखा भदादा, मोनिका सोमानी का योगदान सराहनीय रहा।

Tags:    

Similar News