कैंसर से नहीं भय से होती है मौतें - माहेश्वरी
भीलवाड़ा | सरोज देवी फाउंडेशन एवं प्राणिन फाउंडेशन द्वारा मोदी ग्राउंड में आयोजित स्वास्थ्य सेमिनार "स्वास्थ्य षडयंत्रों के युग में अपने डॉक्टर स्वयं बनें" में स्वास्थ्य वैज्ञानिक उत्तम माहेश्वरी ने बताया कि कैंसर का भयावह बीमारी के रूप में भ्रम फैलाकर लोगों को डराया जा रहा है जबकि कैंसर का उपचार कुछ जरूरी सावधानियों व गोमूत्र की औषधियों से किया जा सकता है। मरीज कैंसर से नहीं बल्कि उसके डर से मर जाते हैं। इसी प्रकार डायबिटीज, किडनी, मोटापा, इन्फेक्शन, शिजोफ्रेनिया, ऑटिजम, डिमेंशिया, टॉन्सिल, एसिडिटी, अल्सर, महिलाओं के रोग आदि के बारे में स्वास्थ्य वैज्ञानिक उत्तम माहेश्वरी ने विस्तृत जानकारी दी।
दूसरे दिन का प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें सरोज देवी फाउंडेशन के संरक्षक तिलोक चंद छाबड़ा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण डाड, सुशील डांगी एवं श्याम सुंदर सोमानी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ कराया। कार्यक्रम में ऋतु अनुसार खानपान एवं पित्त, वात व कफ संबंधी जानकारी एवं सावधानियां बताई गई।
स्वास्थ्य वैज्ञानिक उत्तम माहेश्वरी ने गौमाता की सेवा, गोबर व गौमूत्र की महिमा बताते हुए कहा कि हमें गौमाता से जुड़कर रहना होगा तभी निरोगी बना जा सकता है।
गौमाता एवं गोवंश की तस्करी आदि से संबंधित निशुल्क केस लड़ने वाले एडवोकेट राजू गुप्ता ने कहा कि गौमाता व गोवंश की रक्षा केवल कानून से नहीं हो सकती है उसमें आम नागरिकों की सहभागिता अति आवश्यक है। हम सभी को एक-एक गौ माता घर में और घर में संभव न हो तो गौशाला की गायों को गोद लेकर अपनी भूमिका निभाने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा व आसपास के क्षेत्रों से आये नागरिकों ने लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन सत्यम शर्मा और बाबू लाल टांक ने किया।