गुरला :- (बद्री लाल माली ) भीलवाड़ा एपी ऑफिस से संपत ने सूचना वनरक्षक दिनेश कुमार रेगर को फोन द्वारा सूचना दी,,की राजू लाल माली के घर पे एक बॉर्न ओवल (अल्लू) घायल अवस्था में मकान की छत पर दिखा सूचना मिलते ही भीलवाड़ा वन विभाग की रेस्क्यू टीम में वनरक्षक दिनेश कुमार रेगर वनरक्षक हरिराम विश्नोई नागरिक सुरक्षा के वन्य जीव रक्षक नारायण लाल बेरवा मौके पर पहुंचे सुरक्षित तरीके से उल्लू का रेस्क्यू करके उल्लू को पशु चिकित्सालय मे तत्काल उपचार कर के हरनी महादेव रेस्क्यू सेंटर में पहुंचाया।। नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक नारायण लाल बैरवा ने बताया कि यह रेस्क्यू किए गये बार्न आउल टायटो अल्बा है जो उल्लू की एक व्यापक रूप से वितरित प्रजाति है। दुनिया में उल्लू की 223 प्रजातियां से ज्यादा पाई जाती हैं। लेकिन अक्सर 19 प्रजातियां ही कॉमन हमे देखने को मिलती हैं।