अजमेर पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने की मांग

By :  vijay
Update: 2025-06-17 15:08 GMT
अजमेर पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने की मांग
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जनता की मांग पर अजमेर पुलिया की चौड़ाई करने की मांग उठाई है, उन्होंने इस संबंध में जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास भीलवाड़ा को एक पत्र लिखा है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि पत्र में विधायक कोठारी ने बताया कि वर्ष 1979 में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अजमेर पुलिया का निर्माण किया गया था। यह पुलिया एक रेल ओवरब्रिज (आर.ओ.बी.) है जो शहर के पूर्वी व पश्चिमी भाग को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने उल्लेख किया कि उस समय की जनसंख्या को देखते हुए पुलिया का निर्माण केवल 2 लेन का किया गया था। आज शहर की बढ़ती जनसंख्या व यातायात भार को देखते हुए लंबे समय से शहर में उक्त पुलिया पर चौबीसों घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। एक तरफ जेल बॉउंड्री है व दूसरी तरफ रेल ट्रैक है। विधायक कोठारी ने पुलिया का निरीक्षण करने के उपरांत उक्त पुलिया के समीप स्थित सेन्ट्रल जेल की बाउण्ड्री व पुलिया के मध्य 20 से 25 फिट की दूरी है। इस हेतु पुलिया की वर्तमान वॉल से 15 से 20 फिट दूरी पर एक नयी आरसीसी की रिटेनिंग वॉल का निर्माण करा कर फिलिंग कराई जायें जिससे कि पुलिया को चौड़ा करना सम्भव हो पायेगा। विधायक ने इस पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि उक्त प्रस्ताव को संबंधित विभाग से जाँच करवाकर इस कार्य को कराया जाना जनहित में उपयोगी रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके। इस दौरान नगर विकास न्यास व पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता व समाजसेवी सुनील जागेटिया भी उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News