एससी दलितों पर बढ़ते अत्याचारों पर रोक लगाने की मांग
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-10 11:14 GMT
भीलवाड़ा। शाहपुरा जिलें में दलितों की जमीन को भूमाफियाओं द्वारा अपने राजनैतिक प्रभावों से बिना भूमालिकों की सहमति के एससी की जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री करा जमीन पर कब्जा कर रहे है। इस आरोप को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामदयाल बलाई के नेतृत्व में जिला कलेक्टर शाहपुरा कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना देकर कलेक्टर के समक्ष अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया, जिसमें - फर्जी रजिस्ट्री की जांच करवाकर उसे तुरन्त निरस्त करवाने, जेसीबी द्वारा मकान गिराने वालों से 30 लाख का मुआवजा दिलाने, अभियुक्तों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों से न्याय दिलाने की मांग की गई।